भागलपुर, जनवरी 31 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। पूर्वी बिहार, कोसी-सीमांचल के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज में शुमार भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की सेंट्रल लाइब्रेरी में रखीं महंगी किताबें सालों से गायब हैं। लाइब्रेरी से मेडिकल कॉलेज से लेकर कॉलेज हॉस्पिटल के चिकित्सक-शिक्षकों ने दो सप्ताह के लिए किताबों की निकासी कराकर ले तो गये, लेकिन वे इसे लौटाना भूल गये। इस खेल में न केवल बड़े नामचीन चिकित्सक-शिक्षक बल्कि मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस व पीजी कर रहे छात्र भी शामिल हैं। इस बात का खुलासा बीते माह लाइब्रेरी की हुई पड़ताल से हुआ तो जिम्मेदारों ने पत्र व्यवहार करते हुए किताबें ले जाने वालों के खिलाफ पत्र जारी करते हुए कहा कि अगर किताबें नहीं लौटाई तो न केवल मुकदमा दर्ज होगा बल्कि छात्रों के एचओडी का वेतन भी रुकेगा। जेएलएनएमसीएच के 21 चिकित...