देवरिया, अगस्त 8 -- देवरिया, निज संवाददाता मेडिकल कालेज में तैनात सुरक्षा कर्मियों को भी दो महीने से वेतन नहीं मिला है। उनका जून और जुलाई माह का वेतन बकाया है। मेडिकल कॉलेज में प्रशासनिक भवन, इमरजेंसी, ओपीडी से लेकर विभिन्न जगहों पर सुरक्षा कर्मी तैनात हैं। आउटसोर्सिंग के माध्यम से पूर्व सैनिकों को सुरक्षा कर्मी के रूप में तैनात किया गया है। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में करीब चार सौ मल्टी पर्पज वर्कर तैनात हैं। इनमें कुछ संविदा व कुछ आउटसोर्सिंग के कर्मचारी शामिल हैं। बुधवार की सुबह महिला-पुरूष कर्मियों ने जून और जुलाई माह का वेतन भुगतान नहीं होने पर कार्य बहिष्कार कर नारेबाजी की। उनका कहना था कि जुलाई महीने में बच्चों का प्रवेश होने से खर्च बढ़ जाता है। अगस्त महीना शुरू हो गया, लेकिन अभी तक जून व जुलाई का वेतन नहीं मिला है। प्रधाना...