बलिया, नवम्बर 2 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। जिले वासियों के लिए बहुप्रतीक्षित मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास व निर्माण संबंधी कार्यों को गति प्रदान करने की कवायद तेज हो गई है। शनिवार की देर शाम को जिले में पहुंचे गाजीपुर मेडिकल कालेज के स्थाई व बलिया के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. धनंजय सिंह ने स्थिति का जायजा लिया। कार्यवाहक प्राचार्य ने लोक निर्माण विभाग के डाक बंगला में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भी बैठक कर इस पर विस्तार से चर्चा की। बताया कि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से समय लेकर वह यहां मुलाकात के लिए आए हैं। कहा कि मेडिकल कालेज के शिलान्यास व निर्माण कार्य शुरू कराने की सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है। सब कुछ ठीक रहा तो एक महीने में शिलान्यास कराकर इसका निर्माण कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा। परिवहन मंत्री दयाशंक...