देवरिया, दिसम्बर 29 -- देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज के वार्डों में सुविधाएं बढ़ गई है। प्राचार्य के निरीक्षण के चौबीस घंटे के अंदर वार्डों की सूरत बदल गई है। हर बेड पर बेड साइड टेबल उपलब्ध कराया गया है। अभी तक मरीजों के तीमारदारों को बैठने में परेशानी होती थी। अब तीमारदारों व उनसे मिलने आने वालों को फर्श पर नहीं बैठना पड़ेगा, वहीं पर्याप्त संख्या में थ्री सीटर चेयर लगा दिए गए हैं। इससे तीमारदारों को काफी सहूलियत होगी। इसके अलावा अन्य जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं। मेडिकल कॉलेज में करीब 430 बेड हैं। इसमें नए भवन, पीआईसीयू और एमसीएच स्थित महिला अस्पताल शामिल है। प्राचार्य डॉ. रजनी पटेल ने निरीक्षण में वार्डों भर्ती मरीजों के तीमारदारों के बैठने की दिक्कत को देखा। उन्होंने शनिवार को वार्डों के निरीक्षण में समस्या को ...