सहारनपुर, नवम्बर 27 -- राजकीय मेडिकल कॉलेज पिलखनी के वाइस प्रिंसिपल डॉ. विनय सिंघल की बेटी अध्या सिंघल ने दिल्ली स्थित मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज में ऑब्स्टेट्रिक्स एवं गायनेकोलॉजी (स्त्री रोग एवं प्रसूति विज्ञान) विभाग में अपनी आगे की पढ़ाई के लिए चयन प्राप्त किया। अध्या ने लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज नई दिल्ली से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की थी। अपने इस चयन पर उन्होंने अपने माता-पिता और गुरुजनों को सफलता का श्रेय दिया। मां डॉक्टर मनीष गुप्ता ने बताया कि अध्या ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं की सेवा करने वाली स्त्री रोग विशेषज्ञ बनेंगी। परिवार में बेटी के इस चयन से खुशी का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...