नई दिल्ली, जून 14 -- मधेपुरा के जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिफ्ट में शुक्रवार की रात एक बच्चा करीब एक घंटे तक लिफ्ट में फंसा रहा। काफी मशक्कत के बाद बच्चे को लिफ्ट से बाहर निकाला जा सका। लिफ्ट से बाहर निकलने के बाद बालक अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर बेहद आक्रोशित नजर आया। इसके विरोध में अस्पताल में मौजूद लोगों ने बवाल किया। लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया गया। बताया गया कि बालक कि सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के बेचन मुखिया का 12 वर्षीय पुत्र कपिल कुमार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती अपनी मां को देखने शुक्रवार की रात अस्पताल पहुंचा था। अस्पताल में लिफ्ट के जरिए ग्राउंड फ्लोर से पांचवें तल पर जा रहा था।लिफ्ट चलने के बाद अचानक बीच में ही रुक गया। अंदर से काफी शोर मचाने पर वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने उसकी आवाज सुनी। उसने परिचितों को बताया...