गोपालगंज, दिसम्बर 29 -- गोपालगंज। कुचायकोट विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय, बैकुंठपुर विधायक मिथिलेश तिवारी एवं सदर विधायक सुभाष सिंह ने पटना में सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। इस दौरान गोपालगंज जिले के चनावे में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज के निर्माण को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। कुचायकोट विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस महत्वपूर्ण परियोजना को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक स्वीकृति प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि चनावे में मेडिकल कॉलेज के निर्माण से गोपालगंज सहित आसपास के क्षेत्रों के लोगों को बेहतर और आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...