बागपत, जुलाई 7 -- मीतली में पीपीपी मोड पर बनने वाले मेडिकल कॉललेज की जमीन को स्वास्थ्य विभाग के नाम हस्तांतरण किए जाने की प्रक्रिश शुरू हो गई है। शासन ने सीएमओ से मत्स्य विभाग की करीब दो बीघा विवादित जमीन को छोड़कर शेष करीब 20 बीघा भूमि की रिपोर्ट तलब की है। जिससे उक्त जमीन को स्वास्थ्य एवं सेवाएं विभाग के नाम हस्तांतरित किया जा सके। शासन के निर्देश मिलते ही सीएमओ ने जमीन की बिंदुवार आख्या रिपोर्ट तैयार करनी शुरू कर दी है। मीतली में मेडिकल कॉलेज के लिए कार्रवाई करीब पांच साल पहले हुई थी। मेडिकल कॉलेज के लिए मीतली में जमीन देखी गई थी। वहां करीब 67 बीघा जमीन है, जो पहले राजस्व विभाग के पास थी और वह रिकार्ड में बंजर दर्ज थी। मगर उसे वर्ष 2001 में मत्स्य विभाग के नाम दर्ज कर दिया गया था। वर्ष 2023 में उसको पहले राजस्व विभाग के नाम दर्ज कराया ...