एटा, जून 12 -- मेडिकल कॉलेज के मेडिसन वार्ड में भर्ती महिला के कुंडल, नकदी चोरी हो गई। बीमार महिला सो रही थी। इसी समय महिला ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। अगली सुबह सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए। कैमरे में एक महिला चोरी करती हुई दिखाई दे रही है। इसके बाद मामले में तहरीर दी गई है। कोतवाली नगर के मोहल्ला वर्मानगर निवासी रेशमा देवी ने बताया कि पुत्रवधु की तबियत सही नहीं है। इन्हे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। मेडिसन वार्ड में महिला का उपचार चल रहा है। बुधवार रात को सोते समय पुत्रवधु के कान के कुंडल, करीब पांच हजार रूपये चोरी कर लिए गए। गुरूवार सुबह जानकारी हुई। पीड़िता ने स्टाफ को बताया। स्टाफ ने ध्यान नहीं दिया और कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद उन्होंने बेटे को बुलाया और सीसीटीवी कैमरे चेक कराए गए। सीसीटीवी कैमरे में एक महिला कुंडल उतारती दि...