देवरिया, सितम्बर 4 -- देवरिया, निज संवाददाता मेडिकल कॉलेज के एमसीएच विंग के महिला वार्ड में गर्मी से मरीज और तीमारदार परेशान हैं। पंखा धीमा चलने और दो से तीन बेड के बीच में एक पंखा लगा होने से लोग गर्मी से उबल जा रहे हैं। वहीं इंफेक्शन फैलने का खतरा भी बना रहता है। मजबूरी में लोग घर से पंखा लाकर बेड पर लगा रहे हैं जिससे गर्मी से कुछ राहत मिल सके। बुधवार को महिला वार्ड में यही नजारा देखने को मिला। मेडिकल कॉलेज के एमसीएच विंग स्थित महिला अस्पताल में करीब सौ बेड है। प्रथम तल पर लेबर रूम में नार्मल प्रसव होता है, जबकि द्वितीय तल पर आपरेशन थियेटर है, यहां र्वाड में सिजेरियन मरीज भर्ती होते हैं। रोजाना औसतन सात सिजेरियन और करीब 17 नार्मल प्रसव होता है। बुधवार को र्वाड के अधिकांश बेड पर नवजात को लेकर मरीज थे। उमस भरी गर्मी से मरीज परेशान रहे। र्...