देवरिया, नवम्बर 9 -- देवरिया, निज संवाददाता। मेडिकल कॉलेज में भीड़ रही। करीब ढाई हजार से अधिक लोग इलाज कराने पहुंचे थे। हर जगह दोपहर तक लम्बी कतार रही, जिससे मरीजों व तीमारदारों को इंतजार करना पड़ा। आर्थो, मेडिसिन, ईएनटी, स्किन, बाल रोग, सर्जरी में भीड़ रही। डॉक्टर कक्ष में पहले जाने को लेकर धक्का-मुक्की हुई। बुखार, सांस, पेट दर्द, उल्टी, नस, कान, गला तथा स्किन से संबंधित बीमारियों से पीड़ित अधिक संख्या में पहुंचे थे, जबकि नेत्र विभाग में आंख में खुजली, लालीपन, पानी आने, मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों की भीड़ रही। वहीं डिजिटल एक्स-रे सेंटर पर भी लम्बी कतार लगी थी। मरीजों और तीमारदारों को देर तक इंतजार करना पड़ा। बिलिंग काउंटर पर भी भीड़ रही। बगल से पहुंचने पर कुछ लोगों से नोकझोंक भी हुई, जिससे मरीजों को परेशानी हुई। मेडिकल कॉलेज में मरीजों क...