मेरठ, अक्टूबर 31 -- मेडिकल कॉलेज के बाहर गढ़ रोड पर गुरुवार दोपहर सरेआम फायरिंग से हड़कंप मच गया। तीन दिन पहले सोशल मीडिया पर दो युवकों में कहासुनी हुई थी। इसी को लेकर गढ़ रोड पर दोनों युवकों में गुरुवार को मारपीट हो गई। एक युवक ने फायरिंग कर दी और थार गाड़ी लेकर फरार हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची। युवक की ओर से तहरीर दी गई है। आरोपी की तलाश में पुलिस टीम को लगाया है। तीन दिन पहले सोशल मीडिया पर कमेंट करने को लेकर प्रवीण शर्मा और मनीष निवासी सिसौली में कहासुनी हो गई थी। मनीष ने प्रवीण को धमकी दी थी। प्रवीण गुरुवार को गढ़ रोड पर किसी काम से आया था। बाइक शोरूम के बाहर मनीष अपने साथियों के साथ थार गाड़ी में आया और प्रवीण को घेर लिया। दोनों पक्ष के बीच मारपीट हो गई। आरोप है कि मनीष ने पिस्टल से प्रवीण पर फायरिंग कर दी। हमले में प्रवीण बाल बाल ...