वाराणसी, नवम्बर 24 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। गाजीपुर मेडिकल कॉलेज के प्रो. उदय सिंह के चाचा मौनी राम सिंह का निधन हो गया है। मिर्जापुर निवासी प्रो. उदय ने मरणोपरांत चाचा का नेत्रदान कराया। बनारस में लायंस आई बैंक ने नेत्रदान प्रक्रिया को सम्पन्न कराया। आई बैंक के सचिव डॉ. अनुराग टंडन ने कहा कि लायंस आई बैंक नवम्बर माह में ऐतिहासिक नेत्रदान कराकर प्रदेश में प्रथम है। इसमें आमजन के अलावा चिकित्सको का सहयोग रहा। डॉ टंडन ने बताया डा उदय सिंह ने पूर्व में कई नेत्रदान करा चुके हैं। संस्था के निदेशक एवं उत्तर प्रदेश ओफ्थल्मिक सोसायटी के सचिव डॉ अभिषेक चंद्रा ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संबेदना प्रकट की है। इस नेत्रदान को करने में डॉ शेखर, हिमांशु सिंह, अनिल का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...