कुशीनगर, नवम्बर 15 -- कुशीनगर। मेडिकल कॉलेज में बिचौलियों की धरपकड़ के लिए अभियान लगातार जारी है। प्राचार्य ने शुक्रवार को एक प्राइवेट एंबुलेंस अस्पताल परिसर में पकड़ा गया। प्राचार्य ने एंबुलेंस और चालक को पुलिस के हवाले कर दिया। जनपद मुख्यालय स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय से संबद्ध स्वशासी राज्य मेडिकल कॉलेज में एक प्राइवेअ एंबुलेंस को बिना अनुमति के प्रवेश करते हुए पकड़ा गया। यह एंबुलेंस का चालक एक मरीज को निजी अस्पताल ले जाने की कोशिश कर रहा था। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरके शाही ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस को रोका और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद चालक को हिरासत में ले लिया गया। सूत्रों के मुताबिक मेडिकल कॉलेज में कई पुरुष और महिला दलाल सक्रिय हैं, जो मरीजों को निजी अस्पताल में ले जाने के लिए बहकाते हैं। बताया जा रहा है कि मांतुल्य ...