प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 29 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। मेडिकल कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य ने सोमवार को राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों को ड्रेस और आईकार्ड के साथ ड्यूटी करने का निर्देश दिया। इमरजेंसी वार्ड और पर्चा काउंटर के बाद प्रभारी प्राचार्य डॉ. सोमनाथ ने ओपीडी का निरीक्षण किया। दवा काउंटर पर जो दवाएं खत्म हैं उनकी जानकारी ली। मरीजों से बात कर इलाज की स्थिति जानी। इसके बाद मरीजों को खाना पहुंचाने वाले किचन का निरीक्षण किया। वार्डों में जाकर भर्ती मरीजों से इलाज, भोजन, नाश्ता, चादर व कम्बल आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने डॉक्टर और कर्मचारियों से कहा कि मरीजों के इलाज में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। इस दौरान प्रभारी प्राचार्य के साथ हॉस्पिटल मैनेजर अवंतिका पांडेय व मो. अलमीन ने निरीक्षण में...