सिद्धार्थ, मई 28 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। जिला स्वास्थ्य समिति (डीएचएस) की बैठक सोमवार की देर शाम कलक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें डीएम ने बिंदुवार समीक्षा की। बैठक से मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. राजेश मोहन के नदारद रहने पर डीएम बिफर पड़े। उन्होंने हर बार की समीक्षा बैठक से प्राचार्य के नाराद रहने पर डीओ लेटर लिखने की बात कही। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज में इटवा सीएचसी से भी कम प्रसव व सी-सेक्शन (सीजेरियन) की सेवा होने पर जमकर खरी-खोटी सुनाई। डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने बैठक प्रारंभ होने पर प्राचार्य प्रो. डॉ. राजेश मोहन के अनुपस्थित रहने का कारण पूछा। इस पर बताया गया कि वह अवकाश पर हैं। इतना सुनते ही डीएम नाराज हो उठे। उन्होंने कहा कि प्राचार्य हमेशा छुट्टी पर रहते हैं। गुजरात चले जाते हैं। तबीयत खराब होने का बहाना बनाते हैं। इनके विरुद्...