मुजफ्फरपुर, अगस्त 11 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता एसकेएमसीएच के प्राचार्य के कार्यालय में रविवार की देर रात अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा है। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि स्टेबलाइजर से आग लगने की आशंका है। रात करीब पौने 11 बजे प्राचार्य के चैंबर से आग की उठी लपटों और धुएं से मेडिकल कॉलेज परिसर में अफरा-तफरी मच गई। वहां तैनात सुरक्षा गार्ड ने शोर मचाया तो छात्र और कर्मचारी पहुंचे। प्राचार्य कार्यालय के कर्मचारी, मेडिकल कॉलेज के छात्र और अन्य स्टाफ भी भागकर वहां पहुंचे। सभी ने मिलकर आग बुझाने की कोशिश शुरू की, लेकिन आग तेजी से फैल चुकी थी। घटना की सूचना तुरंत अग्निशमन विभाग को दी गई। फायर ब्रिगेड की एक छोटी गाड़ी मौके पर पहुंची और आ...