देवरिया, मई 10 -- देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज के पैथालाजी में शुक्रवार को मरीजों की लम्बी लाइन लगी रही। करीब डेढ़ घण्टे से अधिक लाइन में खड़ा होने के बाद मरीज जांच के लिए अपना ब्लड दे सके। लाइन में खड़े- खड़े थक जाने के बाद कई मरीज इधर- उधर बैठे हुए भी नजर आ रहे थे। मेडिकल कालेज के पैथालाजी में शुक्रवार को रोज के अपेक्षा अधिक भीड़ रही। मरीज चिकित्सकों से दिखाने के बाद चिकित्सकों को द्वारा जांच लिखने पर पैथालाजी में पहुंचे थे, जहां बिलिंग काउंटर पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किए। बिलिंग काउंटर से रजिस्ट्रेशन होने के बाद ब्लड सैंपल देने के लिए भी मरीजों को काफी परेशानी हुई। मरीज लाइन में घंटों इंतजार करने के बाद जांच के लिए अपना ब्लड सैंपल दे सके। वहीं महिला विभाग के ओपीडी में...