देवरिया, अक्टूबर 9 -- देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज की टंकी में शव मिलने के बाद साक्ष्य संकलन करने के बाद जांच अधिकारी के निर्देश पर बुधवार को सफाई का कार्य शुरू हुआ। सफाई कर्मी और प्लम्बर कार्य में जुटे रहे। इस दौरान एक गेट पर ताला लगा था। करीब सात घंटे तक कार्य चला। गुरुवार को वार्डों के शौचालय में आपूर्ति चालू करने की संभावना व्यक्त की जा रही है। इसके बाद पानी के शुद्धता की जांच कर पेयजल आपूर्ति शुरू हो सकेगी। मेडिकल कॉलेज में पानी से दुर्गन्ध की शिकायत पर जांच में 6 अक्टूबर ओपीडी भवन के पांचवीं मंजिल पर पानी की टंकी में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था। इसके बाद हड़कम्प मच गया। काफी मशक्कत के बाद शव को निकालकर पुलिस ने कब्जे में ले लिया। इसके बाद टंकी को सील कर दिया गया था। मंगलवार को पुलिस और फोरेंसिक टीम ने साक...