बहराइच, अगस्त 18 -- बहराइच,संवाददाता। जिले में तीन दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से मौसमी बीमारियों की चपेट में तेजी से लोग आ रहे हैं। इन सर्वाधिक मरीज वायरल बुखार से पीड़ित आ रहे हैं। सोमवार को पर्चा काउंटर पर पर्चा बनाने के लिए पहुंचे मरीज आपस में ही भिड़ गए। स्थिति बेकाबू होने पर गार्ड ने मोर्चा संभाला। मरीज व तीमारदारों को शांत किया। इस दौरान 10 मिनट तक कार्य भी प्रभावित रहा। चिकित्सकों का कहना है कि बारिश के बाद तापमान बढ़ जाने से मौसमी बीमारियां बढ़ रही हैं। जिले में तीन दिनों से उमस भरी गर्मी पड़ रही है। इससे दिन व रात का पारा लगातार बढ़ रहा है। बदले मौसम के मिजाज से बुखार, दस्त व अन्य मौसमी बीमारियां भी तेजी से पांव पसारने लगी हैं। मेडिकल कॉले के बालरोग व मेडिसिन विभाग की ओपीडी में इन दिनों 20 से 25 फीसद मरीजों की संख्या बढ़ गई है। ...