गोंडा, जुलाई 7 -- गोण्डा, संवाददाता। मेडिकल कॉलेज की नेत्र विभाग की ओटी ठप है। ओटी में ताला लटक रहा है। 15 दिन से ओटी बंद होने से कई मरीजों का आपरेशन भी टल गया है। बताया तो यह भी जाता है कि अभी ओटी के कल्चर टेस्ट का सैंपल तक नहीं लिया गया है। कल्चर टेस्ट का सैंपल भेजने के बाद जांच रिपोर्ट आने में एक सप्ताह तक का समय लग जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद ही ओटी में किसी भी प्रकार का आपरेशन हो सकता है। यह स्थिति तब है जबकि इस समय विभाग में दो-दो नेत्र सर्जन तैनात हैं। हाल ही में नेत्र विभाग के वायरिंग ध्वस्त हो गई थी। एक दिन तो बिजली न होने के कारण आधे समय तक ओपीडी तक भी नहीं चल सकी थी। वायरिंग दोष को सही करने के लिए भी काम लगभग पूरा हो चुका है । मरीजों से खाली कराए गए वार्ड में अंडरग्राउंड वायरिंग का काम भी पूरा हो गया है। वायरिंग का काम आपरेशन थिय...