कुशीनगर, दिसम्बर 18 -- कुशीनगर। जनपद मुख्यालय पर संचालित होने वाले स्वशासी राज्य मेडिकल कॉलेज के नए भवन में आईसीयू संचालित होगा। शासन की तरफ से इसके लिए मेडिकल कॉलेज प्रशासन को धन अवमुक्त कर दिया गया है और इसके लिए जरुरी संसाधनों की खरीदारी भी चल रही है। पूरी तरह तैयार हो जाने के बाद गंभीर हालत वाले मरीजों का इलाज भी यहां हो सकेगा। जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज में अपग्रेड होने के बाद स्वशासी राज्य मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकीय सुविधाएं काफी बढ़ी हैं। नई बिल्डिंग में ओपीडी संचालित होने के साथ-साथ डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टॉफ की संख्या भी बढ़ी है। इसके चलते मरीजों के इलाज में पहले की अपेक्षा सुधार आया है। यही वजह है कि ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या निरंतर बढ़ रही है, लेकिन अभी भी गंभीर हालत वाले ज्यादातर मरीजों को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफ...