मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 5 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एसकेएमसीएच सहित देश के सभी मेडिकल कॉलेजों के डॉक्टरों को अब मोबाइल एप से हाजिरी लगानी होगी। इसका निर्देश नेशनल मेडिकल कमीशन ने सभी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्यों को दिया है। अब तक मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर क्यूआर कोड से हाजिरी लगाते थे। नेशनल मेडिकल कमीशन ने सभी प्राचार्यों को पत्र लिखकर कहा है कि वह क्यूआर कोड वाले सिस्टम को अपने मोबाइल से हटा दें। उसकी जगह फेस बेस्ड आधार ऑथिंटिकेशन मोबाइल एप को डाउनलोड कर लें। नेशनल मेडिकल कमीशन ने सभी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्यों को निर्देश दिया है कि वह अपने कॉलेज के अक्षांश और देशांतर की स्थिति की जानकारी कमीशन को भेज दें। नेशनल मेडिकल कमीशन ने इस मोबाइल एप से किस तरह से हाजिरी बनायी जायेगी, इसके बारे में भी दिशा निर्देश जारी किया है। कमीशन का कहना है क...