मथुरा, नवम्बर 5 -- केडी मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा मंगलवार को ग्राम रान्हेरा में 'वन हेल्थ अवेयरनेस रैली' का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम आईएपीएसएम (इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रिवेंटिव एंड सोशल मेडिसिन) एवं आईसीएमआर (इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च) के निर्देशन में आयोजित हुआ। रैली का उद्देश्य ग्रामीणों को 'वन हेल्थ' की अवधारणा से जोड़ना और इंसान, जानवर तथा पर्यावरण के परस्पर संबंधों के प्रति जागरूक करना था। इस दौरान नोडल अधिकारी (वन हेल्थ) डॉ. निखिल थोरात ने लोगों को जूनोटिक रोगों (जो जानवरों से इंसानों में फैलते हैं) और पर्यावरण सुरक्षा के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि थोड़ी सी समझदारी और जागरूकता अपनाकर हम इंसान, जानवर और पर्यावरण तीनों को सुरक्षित रख सकते हैं। कम्युनिटी मेडिसिन व...