देवरिया, अक्टूबर 9 -- देवरिया। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में तैनात जूनियर रेजिडेंट (जेआर) को दो माह से वेतन नहीं मिल रहा है। इसे लेकर उनमें नाराजगी है। बुधवार को वह उप प्राचार्य से मिले और अपनी बात रखे। मेडिकल कॉलेज में करीब 92 जूनियर रेजिडेंट तैनात हैं। इनका दो माह का वेतन बकाया है, जिससे उन्हें परेशानी हो रही है। कुछ जेआर प्रशासनिक भवन पहुंचे और अपनी समस्या रखी। उन्होंने जल्द भुगतान की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...