हरदोई, नवम्बर 19 -- हरदोई। टड़ियावां थाना क्षेत्र के गौराडांडा स्थित मेडिकल कॉलेज के छात्रावास में निवास कर रहे बिजनौर जिले के मुस्लिम कालोनी निवासी फरहान खान ने बताया कि 11 नवम्बर की शाम सात बजे तक वह हॉस्टल में रहा। उसके बाद बाहर निकल गया। वापस हॉस्टल में पहुंचने पर उसका मोबाइल फोन गायब मिला। पीड़ित फरहान ने बताया कि काफी तलाश करने के बाद मोबाइल फोन ढूंढे नहीं मिला। थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...