बांदा, नवम्बर 4 -- बांदा। बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के घायल साथी का इलाज कराने पहुंचे छात्रों के साथ मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर व छात्रों ने मारपीट कर दी। सोमवार देर रात तक छात्र कोतवाली में डटे रहे। घायल छात्र की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने चार नामजद समेत 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। संभल निवासी नितिन कुमार पुत्र शैलेश कुमार ने बताया कि बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का परास्नातक द्वितीय वर्ष का छात्र हूं। विश्वविद्यालय के छात्रावास में ही निवास करता हूं। शनिवार शाम 6 बजे मेरा पैर सीढ़ियों पर मुड़ जाने के कारण अत्यधिक दर्द एवं सूजन आ गई थी। उपचार के लिए मेरे साथी विधु भूषण पुत्र शत्रुघ्न सिंह और दीपक कुमार पुत्र बलबीर सिंह ने मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। यहां एक्सरे के बाद मेरे साथी इमरजेंसी ले गए। वहां पर मौजू...