मेरठ, जुलाई 15 -- मेडिकल अस्पताल में सावन के पहले सोमवार को जल आपूर्ति ठप हो गई। अस्पताल को पानी की सप्लाई देने के लिए चार नलकूप लगे हैं। इनमें पहले से दो खराब चल रहे थे। सोमवार को एक और खराब होने से परेशानी बढ़ गई। अस्पताल की ओटी में पानी नहीं पहुंचने की वजह से ऑपरेशन टालने पड़े। दिनभर मरीज, तीमारदार परेशान रहे। कॉलेज प्राचार्य को जब इसकी सूचना मिली तो वह भी अस्पताल, इमरजेंसी समेत ओटी का निरीक्षण करने पहुंच गए। डॉ. आरसी गुप्ता ने नलकूप खराब होने की ठेकेदार से जानकारी की और तुरंत रिपेयर कर पानी की सप्लाई सुचारू करने के निर्देश दिए। सबसे ज्यादा इन विभागों में टले ऑपरेशन रविवार को अवकाश होने की वजह से सोमवार को ओटी में ऑपरेशन की संख्या भी ज्यादा थी। सबसे ज्यादा ऑपरेशन सर्जरी, नेत्र, ईएनटी समेत गायनिक विभाग में होने थे। ओटी में पानी होने की ...