देवरिया, नवम्बर 25 -- देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में मरीजों की भीड़ रही। सोमवार को करीब तीन हजार से अधिक लोग पहुंचे थे। सभी जगहों पर मरीजों और तीमारदारों को इंतजार करना पड़ा। ओपीडी के पोर्टेबल एक्स-रे कक्ष के बाहर लम्बी कतार रही। यहां अधिक संख्या में अचानक मरीजों के अन्दर पहुंचने पर नोंकझोक हुई, वहीं मेडिसिन, आर्थों, चेस्ट व टीबी, ईएनटी, सर्जरी में भीड़ रही। पहले डॉक्टर के कमरे में जाने को लेकर धक्का-मुक्की हुई। बिलिंग काउंटर, डिजिटल एक्स-रे सेन्टर पर भी भीड़ रही, जिससे परेशानी हुई। मेडिकल कॉलेज में रविवार के अवकाश के बाद सोमवार को अस्पताल खुलेने पर मरीजों की भीड़ उमड़ी। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र के लोग पहुंचे थे। सुबह से लोग कतार लग गए। करीब 2000 से अधिक लोगों ने रजिस्ट...