पीलीभीत, जून 5 -- पीलीभीत। मंगलवार की रात मेडिकल कॉलेज के उप प्रधानाचार्य डा.अरुण कुमार की अचानक तबीयत बिगड़ गई। पहले उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में उपचार दिया गया। बाद में बरेली में उपचार कराया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज के सूत्रों के मुताबिक डा.अरुण शहर के ही गांधी स्टेडियम में स्वीमिंग कर रहे थे। स्वीमिंग के बाद जब वे बाहर निकले तो अचानक उल्टी होने लगी। उनकों तुरंत ही स्टेडियम के पास हार्ट सेंटर ले जाया गया और जांच की गई। एंजियोप्लास्टी के बाद बरेली के एक प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज में वे स्वास्थ लाभ ले रहे हैं। आईसीयू में उनके स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...