प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 11 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। मेडिकल कॉलेज के राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय स्थित ईएनटी विभाग की ओपीडी में तकनीकी विशेषज्ञों की टीम ने अक्तूबर 2024 की शुरुआत में ही इंडोस्कोपी मशीन स्थापित कर दी थी। किंतु इस मशीन को चालू नहीं किया जा रहा था। गले में कुछ फंसने या अन्य जांच की जरूरत पड़ने पर मरीजों को इंडोस्कोपी मशीन होने के बावजूद प्रयागराज या लखनऊ रेफर किया जा रहा था। इसे देखते हुए आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने 23 अप्रैल के अंक में 'छह महीने से चालू किए जाने की राह देख रही इंडोस्कोपी मशीन शीर्षक से खबर छापी तो प्राचार्य डॉ. वीके पांडेय और सीएमएस डॉ. शैलेन्द्र कुशवाहा इसे चालू कराने को लेकर सख्त हो गए। शनिवार को जांच शुरू हो जाने पर सबने खुशी जताई। इंडोस्कोपी मशीन से जांच चालू हो जाने से बच्चों के गले में सिक्का, अनाज, खि...