धनबाद, दिसम्बर 30 -- धनबाद, वरीय संवाददाता धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसएनएमएमएसीएच) से चोरी गए बच्चे को पुलिस ने 30 घंटे में बरामद कर लिया। बच्चा चोरी की घटना को भूली न्यू बी टाइप क्वार्टर नंबर 19 की रहने वाली अभिलाषा सिंह और उसके पति कौशल सिंह ने अंजाम दिया। तीन लाख रुपए के एवज में बच्चा चुराने में उनकी मदद अस्पताल के ही आउटसोर्सिग कर्मी इश्तियाक अंसारी और अस्पताल में दलाली करने वाले हसीमुद्दीन अंसारी ने मदद की। यह जानकारी सोमवार को सरायढेला थाना में सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने रविवार की देर रात पहले गोविंदपुर से इश्तियाक और हसीमुद्दीन अंसारी को हिरासत में लिया। बाद में भूली और निचितपुर से कौशल और अभिलाषा को गिरफ्तार कर लिया। बच्चा भी बरामद कर लिया गया। चारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आउटसोर्...