बदायूं, अप्रैल 6 -- राजकीय मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. आजाद कुमार सिंह ने अपने सरकारी आवास से दस्तावेज और कीमती सामान चोरी होने के मामले में सिविल लाइन कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। डा. आजाद कुमार सिंह ने बताया कि मेडिकल कॉलेज परिसर में टाइप-3, ब्लॉक-बी, रूम नंबर 23 में आवास आवंटित है। 20 मार्च को जब वे रोजाना की तरह ड्यूटी गए थे और वापस अपने आवास पर लौटे तो ताला टूटा मिला। उन्होंने बताया कि चोरों ने घर से घड़ी, नकदी और महत्वपूर्ण दस्तावेज चोरी किए हैं। इनमें आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मेडिकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, बैंक कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो आदि शामिल हैं जो एक कार्ड होल्डर में रखे थे। प्रोफेसर ने बताया कि घटना की जानकारी तत्काल यूपी 112 पर दी गई थी। इसके बाद उन्होंने 28 मार्च को चौकी शेखपुर म...