भागलपुर, नवम्बर 21 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता जवाहर लाल नेहरू मेडिकल 53वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित प्रतियोगिता के तहत गुरुवार को छात्राओं के बीच मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित हुई तो वहीं दूसरी तरफ क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संदीप लाल ने बताया कि कॉलेज में पीजी व एमबीबीएस छात्राओं के बीच मेहंदी प्रतियोगिता हुई, जिसमें दो दर्जन से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। वहीं मेडिकल छात्रों के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को स्थापना दिवस के दिन पुरस्कृत किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...