कुशीनगर, नवम्बर 28 -- पडरौना। मेडिकल कॉलेज में निजी कंपनी की तरफ से सुरक्षाकर्मियों के साथ-साथ होमगार्ड की ड्यूटी 24 घंटे रहती है, लेकिन इनके रहते इस अस्पताल से नवजात का चोरी हो जाना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। वह भी नवजात को ले जाने वाली अर्द्धविक्षित महिला बताई जा रही है। पुलिस की जांच में एसएनसीयू और आस-पास के सीसीटीवी कैमरे बंद पाए गए। यह मेडिकल कॉलेज प्रशासन और सुरक्षाकर्मियों की लापरवाहीपूर्ण कार्यशैली को दर्शाता है। इसके अलावा स्वास्थ्यकर्मियों पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। क्योंकि एसएनसीयू के बाहर नवजातों के परिवारीजन मौजूद रहते हैं। सुरक्षा में होमगार्ड्स की ड्यूटी रहती है। अंदर स्टॉफ ड्यूटी पर रहते हैं। बिना पूछताछ किए किसी को नवजात बच्चों के पास जाने नहीं दिया जाता, फिर कोई अर्द्धविक्षिप्त कही जाने वाली महिला कैसे वहां...