गोंडा, नवम्बर 12 -- गोण्डा, संवाददाता । मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध बाबू ईश्वर शरण अस्पताल की सी- आर्म मशीन बुधवार को ठीक हो गई। मशीन ठीक होने के बाद ओटी में हड्डी के आपरेशन होने लगे हैं। अस्पताल में हड्डी के आपरेशन की बाट जोह रहे लोगों को अब इंतजार नहीं करना पडेगा और उनका निशुल्क आपरेशन हो सकेगा। पिछले दिनों खराब हुई सी-आर्म मशीन की खबर हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी। यही नहीं दुर्घटनाओं में घायल होकर आने वाले मरीजों, जिन्हें आपरेशन की जरुरत उनका दर्द भी छापा था। हिन्दुस्तान के लगातार जनहित में यह मुद्दा उठाने के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन हरकत में आया और मशीन ठीक कराने की कवायद तेज हुई। बुधवार को बाहर से आए इंजीनियर ने सी-आर्म मशीन ठीक कर दी। मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य डा धनंजय श्रीकांत कोटास्थाने ने बताया कि मेडिकल कॉलेज की सी-आ...