अलीगढ़, जून 7 -- फोटो, (लोगो- खत्म करो इंतजार-2) -कृषि फार्म की मांगी थी जमीन, विभाग ने दिया नियमों का हवाला -शोध कार्य के लिए अन्य जमीन उपलब्ध नहीं करा सका प्रशासन -अस्पताल में संसाधन हैं, लेकिन समुचित उपयोग नहीं हो पा रहा -गंभीर मरीजों को जेएन मेडिकल या दिल्ली रेफर करना आम बात अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त अस्पताल वर्षों से मेडिकल कॉलेज बनने का सपना देख रहा है, लेकिन इस सपने को जमीन का एक टुकड़ा पूरा नहीं होने दे रहा। सात हेक्टेयर में फैले इस अस्पताल में बेड, भवन, संसाधन और मरीज सब कुछ है, बस पांव फैलाने के लिए जमीन नहीं है, जो कॉलेज के लिए बेहद जरूरी है। जनप्रतिनिधि घोषणा कर थक गए, प्रशासनिक अफसर कृषि फार्म की जमीन लेने के लिए फाइलें टटोलते रह गए, लेकिन विभागों की रस्साकशी में मेडिकल कॉलेज की नींव आज तक नहीं रखी जा...