नई दिल्ली, जून 13 -- गुजरात के अहमदाबाद में एक दिन पहले हुई दुखद विमान दुर्घटना में ग्वालियर के मेडिकल स्टूडेंट आर्यन राजपूत की भी जान चली गई। इस बारे में जानकारी देते हुए परिचितों ने बताया कि आर्यन मेधावी छात्र था और वह अहमदाबाद के बीजे मेडिकल कॉलेज में MBBS फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रहा था। हादसे के वक्त आर्यन उसी मेडिकल कॉलेज के मैस में लंच करने गया था, इस दौरान मैस की बिल्डिंग पर एयर इंडिया का विमान आ गिरा। 22 साल का आर्यन ग्वालियर के पास जिगसौली गांव का रहने वाला था और उसने गांव में ही रहकर नीट एंट्रेंस परीक्षा की तैयारी की थी। उसके निधन की दुखद खबर जैसे ही ग्रामीणों को पता चली पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई। मृतक मेडिकल छात्र आर्यन राजपूत के भाई भीकम सिंह का कहना है कि वह पढ़ाई में बहुत तेज था और नीट की परीक्षा में उसके 700 नंबर आए थे...