कौशाम्बी, सितम्बर 17 -- मेडिकल कॉलेज में हो रही भर्तियों में जिम्मेदारों द्वारा अनियमितता बरती जा रही है। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गौरव पांडेय ने यह आरोप लगाया है। उन्होंने मंगलवार को डीएम से शिकायत भी की है। उन्होंने डीएम को बताया कि भर्तियों का विज्ञापन किसी भी अखबार या ऑनलाइन प्रदर्शित नहीं किया गया। इससे बेरोजगारों को इन भर्ती के विषय में जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी। सात दिन का समय फॉर्म भरने के लिए दिया गया और पोर्टल अभी भी नहीं खुल रहा है। इसके चलते अभ्यर्थी आवेदन करने से वंचित हो रहे हैं। इसके अलावा भर्ती में जो आयु सीमा दी गई है वह 25 से 40 साल तक है। ऐसे में 18 से 24 वर्ष का युवा क्या करेगा। कहा कि नियुक्ति में इस तरह का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा युवाओं के लिए निकली भर्ती में सभी को मौका दिया जाना चाहिए। ज्ञापन देने व...