पीलीभीत, जून 21 -- पिछले साल मई में छेदालाल की गर्भवती पत्नी पूनम की मौत मामले में दो स्टाफ नर्स और वार्ड आया को दोपी मानते हुए वूसली के आदेश हुए हैं। इसमें करीब 2.50 लाख की रिकवरी कराने के निर्देश मिलने पर सीएमओ ने मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य से क्रियान्वयन रिपोर्ट मांगी है। ताकि इसे शासन को भेजा सके। पिछले साल मई माह में ही छेदालाल गर्भवती पत्नी पूनम को लेकर जिला महिला अस्पताल आए थे। पर यहां मौजूद जिम्मेदारों ने इलाज के लिए अन्य जगह ले जाने को कह दिया था। इसके बाद समर्थ न होने पर छेदालाल पत्नी पूनम को घर ले आया और उसकी मौत हो गई थी। मानवाधिकार आयोग में शिकायत के बाद जांच रिपोर्ट मांगी गई थी। जांच रिपोर्ट शासन को भेजे जाने के बाद चार जून को विशेष सचिव अनिल कुमार सिंह ने महानिदेशक चिकित्सक स्वास्थ्य सेवाएं को कार्रवाई के लिए लिखा था। पत्र म...