धनबाद, जुलाई 17 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मरीजों के लिए राहत की खबर है। अस्पताल में एक्स-रे के बाद अब मरीजों को एक्स-रे की फिल्म मिल रही है। साथ ही क्लीनिकल पैथोलॉजी में सभी प्रकार की जांच शुरू हो गई है। इससे मरीज और डॉक्टरों को सहूलियत हो रही है। बता दें कि रेडियोलॉजी विभाग में एक माह से एक्स-रे फिल्म की आपूर्ति नहीं हो रही थी। मरीजों को कागज पर छपे एक्स-रे से काम चलाना पड़ रहा था। रिपोर्ट भी अस्पष्ट होती थी। इस कारण मरीजों और डॉक्टरों को दिक्कत हो रही थी। इसके अलावा क्लीनिकल पैथोलॉजी विभाग में भी अब सभी प्रकार की जांच शुरू हो गई है। पहले रि-एजेंट (केमिकल) की कमी के कारण बिलीरुबिन, सीबीसी जैसी अहम जांच सेवाएं बंद थीं। अब केमिकल की आपूर्ति हो गई है, जिससे सभी जांच की प्रक्रिया पुनः शुरू कर दी गई है। एक्स-रे...