प्रयागराज, मार्च 15 -- मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की पूर्व प्राचार्य डॉ. (ब्रिगेडियर) ममता सिंह (77) का शुक्रवार को दरभंगा कॉलोनी स्थित आवास पर निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार दारागंज घाट पर किया गया। डॉ़ ममता आर्मी मेडिकल कोर की पूर्व ब्रिगेडियर भी रह चुकी हैं। मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग में कार्यरत रहे उनके पति डॉ. ज्ञानेन्द्र सिंह का कुछ वर्ष पूर्व निधन हो चुका है। उनकी तीन बेटियां हैं। सितंबर, 2003 से मई, 2005 तक वे मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य रहीं। उन्होंने मेडिकल कॉलेज से ही एमबीबीएस और एमडी (पैथोलॉजी) की शिक्षा प्राप्त की और इसके बाद इसी संस्थान में फैकेल्टी और बाद में पैथोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष बनीं। प्राचार्य डॉ़ वत्सला मिश्रा ने कहा कि डॉ़ ममता ने दृढ़ आत्मविश्वास, अनुशासन और समर्पण से संस्थान को नई ऊंचाई प्रदान क...