संवाददाता, अक्टूबर 15 -- यूपी के देवरिया के महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज की पानी की टंकी में मिले महाराष्ट्र के केमिकल फैक्ट्री के मालिक के शव के मामले में नया मोड़ आ गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत होने की पुष्टि के बाद कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को अज्ञात के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज कर लिया। नाक-मुंह दबाकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। मामले की मानीटरिंग अब एसपी संजीव सुमन खुद कर रहे हैं। सीओ सिटी के नेतृत्व में एसओजी, सर्विलांस समेत पांच टीमें लगाई गई हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही इस घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज की पानी की टंकी से 6 अक्टूबर को एक व्यक्ति का शव मिला था। इसके बाद मेडिकल कॉलेज समेत पूरे प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया था। लापरवाही मिलने पर शासन ने मेडिकल कॉलेज के प्र...