निज संवाददाता, अक्टूबर 6 -- यूपी के देवरिया जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आयाव है। जहां महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज की पांचवीं मंजिल पर बनी पानी की टंकी से सोमवार की शाम युवक का शव बरामद किया गया। युवक की हत्या कर शव पानी की टंकी में डालने की आशंका जताई जा रही है। सीएमएस डा.एचके मिश्र, सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी समेत मेडिकल कॉलेज के अन्य जिम्मेदारों के साथ ही कोतवाली पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर जांच की। देर शाम तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज की पांचवीं मंजिल पर पानी की टंकी बनाई गई है। जिससे मेडिकल कालेज के महिला वार्ड, पुरुष वार्ड के साथ ही ओपीडी के शौचालय में जलापूर्ति की जाती है। पानी से बदबू आने पर सफाईकर्मी पानी की टंकी की सफाई करने पहुंचे। सीढ़ी लगाकर जब पानी की टंकी तक पहुंचे तो तेज बदबू आने...