मुरादाबाद, फरवरी 18 -- मंडल स्तरीय जिला अस्पताल में सात मंजिला आईसीयू वार्ड बनाया जाएगा, जिसमें गंभीर मरीजों को मेडिकल कॉलेज की तर्ज पर बेहतर इलाज मिलेगा। जिला अस्पताल परिसर में सौ बेड का आईसीयू वार्ड तैयार करने का रास्ता अब पूरी तरह साफ हो गया है। मुरादाबाद में सौ बेड का आईसीयू वार्ड बनाने को लेकर शासन ने काफी ज्यादा गंभीरता दिखाई थी। वार्ड के लिए निर्धारित जगह की उपलब्धता नहीं हो पाने को लेकर विभाग के अधिकारी लंबे समय तक असमंजस में रहे। जिला अस्पताल परिसर में अधिक जगह उपलब्ध नहीं हो पाने के दृष्टिगत विभाग के अधिकारियों ने आईसीयू वार्ड के लिए सात मंजिला बिल्डिंग तैयार किया जाना प्रस्तावित है जिसे शासन ने सहमति दे दी। वार्ड की बिल्डिंग के निर्माण को कार्यदायी संस्था के तय होने के बाद अस्पताल परिसर की मिट्टी का नमूना जांच के लिए लैब में भे...