बुलंदशहर, सितम्बर 27 -- राजकीय सम्प्रेक्षण गृह में शनिवार को कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कालेज की टीम ने निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया। इस दौरान बाल बंदियों की जांच की गई। स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने जांच की। इसमें बाल रोग, ईएनटी, नेत्र रोग, मनोरोग, दंत रोग, पैथोलाजी, बायोकेमिस्ट्री तथा सामुदायिक चिकित्सा विभाग के सामाजिक कार्यकर्ता शामिल रहे। विशेषज्ञों ने किशोरों की स्वास्थ्य जांच की तथा सामुदायिक चिकित्सा विभाग द्वारा स्वास्थ्य वार्ता आयोजित की गई। ब्लड की जांच भी की गई। राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) के अधीक्षक रमेश कुमार यादव ने सभी डॉक्टरों का आभार जताया। प्राचार्य डा. मनीषा जिंदल के निर्देशन में लगे शिविर में डा. सौरभ शर्मा, डा. संदीप यादव, डा. अंकिता मित्तल, डा. विवेक गुप्ता आदि रहे।

हिंद...