देवरिया, अक्टूबर 8 -- देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज की पानी टंकी में युवक की लाश मिलने के मामले में प्रथमदृष्टया लापरवाही पाए जाने पर प्राचार्य डॉ. राजेश बरनवाल को मंगलवार की रात हटा दिया गया। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की रिपोर्ट पर शासन ने कार्रवाई की। उन्हें महानिदेशक चिकित्सा एवं प्रशिक्षण कार्यालय लखनऊ से संबद्ध किया गया है। वहीं एटा मेडिकल कॉलेज की एनाटॅमी विभाग की अध्यक्ष डॉ. रजनी को कार्यवाहक प्राचार्य बनाया गया है। मेडिकल कॉलेज की पांचवीं मंजिल पर बनी कंक्रीट की पानी की टंकी से सोमवार को एक युवक की लाश मिली थी। इस घटना से मेडिकल कॉलेज के साथ ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। मंगलवार की सुबह डीएम दिव्या मित्तल ने मौके का निरीक्षण किया। प्राचार्य डॉ. राजेश बरनवाल से पूछताछ की। जांच के लिए सीडीओ प्रत्यू...