संवाददाता, अक्टूबर 8 -- यूपी के देवरिया में महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज की पानी की टंकी में सोमवार को एक युवक का सड़ा गला शव मिला था। पानी से बदबू आने के बाद टंकी में शव होने का राज खुला था। अगर पानी से बदबू नहीं आती तो इसकी भनक भी लोगों को नहीं लगती। कई दिनों से कर्मचारी, मरीज और तीमारदार पानी का उपयोग कर रहे थे। जब पानी की टंकी में शव मिलने की सूचना उन तक पहुंची तो वे भी परेशान हो गए। कई लोगों की सोच कर ही तबीयत खराब होने लगी। कई लोग तो उल्टी करने लगे। टंकी से शव मिलने की इस घटना से मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मचा हुआ है। मंगलवार को डीएम दिव्या मित्तल ने मौके पर पहुंचकर खुद टंकी और आसपास की स्थितियों को देखा था और पांच सदस्यों वाली एक जांच कमेटी बनाई थी। इस मामले में प्राचार्य राजेश बरनवाल को हटा दिया गया है। उधर, जानकार कह रहे हैं कि य...