जहानाबाद, फरवरी 27 -- जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। नीतीश मंत्रिमंडल के द्वारा जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की स्वीकृति दिए जाने पर पूर्व मंत्री अभिराम शर्मा सहित कई नेताओं ने हर्ष व्यक्त किया है। पूर्व मंत्री अभिराम शर्मा ने कहा है कि नीतीश कुमार ने जहानाबाद के लोगों की उम्मीद से भी आगे बढ़कर मेडिकल कॉलेज का सौगात दिया है जिसके लिए जहानाबाद की जनता की ओर से आभार प्रकट करते हैं। उन्होंने कहा कि जिले के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल वाणावर को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए 49 करोड़ की स्वीकृति देकर उन्होंने जिले के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि 13 करोड़ 84 लाख की लागत से स्पोर्ट्स कंपलेक्स का विकास एवं ढाई सौ करोड़ की लागत से आरओ बी निर्माण कार्य की स्वीकृति भी शीघ्र मिलेगी। इन योजनाओं की स्वीकृति दिलाने के ल...