उरई, दिसम्बर 25 -- उरई। संवाददाता मेडिकल कॉलेज के वार्ड नंबर 4 में भर्ती नाती के लिए खिचड़ी मांगना महिला को भारी पड़ गया। कैंटीन में काम करने वाले युवक से हुई नोंक झोंक में खाना दे रहे कैंटीन के युवक में महिला के सिर में चमचा मार दिया जिससे उसका सिर फट गया और सिर में आठ टांके आए। फिलहाल महिला को मेडिकल कॉलेज में ही भर्ती कराया गया है। घटना को लेकर डायल 112 में शिकायत की गई है पर मामले की तहरीर किसी के खिलाफ नहीं दी गई है। झांसी जिला के ग्राम उजियारपुरा निवासी करन सिंह का लड़का कृष्णा मानसिक रूप से बीमार रहता है। जिसके चलते 19 दिसंबर को करन सिंह लड़के को उरई मेडिकल कालेज में इलाज के लिए पत्नी रिया के साथ आया था। इस कारण उसे वार्ड नंबर 4 में भर्ती कराया गया था। करन सिंह की सास शहर के मुहल्ला शांति नगर निवासी सावित्री देवी पत्नी भगवानदास बुधवार...